माँ
तू सरिता है करुणा दया की
तू आकाश है स्नेह की
गंगा जमुना सा पावन मन लिए
तू समंदर है ममता की
थके क़दमों का सहारा है तू
मेरी बहती जिंदगी का किनारा है तू
गम के थपेड़ों में
बहकते क़दमों को सम्हालने वाली
मजबूत आँचल का किनारा है तू
आवारा बादल सा घूमता
थिरकता, नाचता, झूमता
निर्बाध "ख " सा मन मेरा
इस बेलगाम मन की
खूबसूरत सी लगाम है तू
माँ सुंदरता की अनुपम
मिसाल है तू
तू सरिता है करुणा दया की
तू आकाश है स्नेह की
गंगा जमुना सा पावन मन लिए
तू समंदर है ममता की
थके क़दमों का सहारा है तू
मेरी बहती जिंदगी का किनारा है तू
गम के थपेड़ों में
बहकते क़दमों को सम्हालने वाली
मजबूत आँचल का किनारा है तू
आवारा बादल सा घूमता
थिरकता, नाचता, झूमता
निर्बाध "ख " सा मन मेरा
इस बेलगाम मन की
खूबसूरत सी लगाम है तू
माँ सुंदरता की अनुपम
मिसाल है तू
No comments:
Post a Comment